संविधान बचाओ रैली नौटंकी : विपिन कैथोला

ब्यूरो, ऋषिकेश।
___________________
दून में आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली नौटंकी है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा न सिर्फ संविधान का गला घोंटा है, बल्कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया है।
उन्होंने पहलगाम में आतंक हमले के बाद इस समय कांग्रेस की इस सभा पर भी सवाल उठाए हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने मंगलवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता की। कहा कि बुधवार को कांग्रेस देहरादून में संविधान बचाओ सभा कर रही है, जोकि शर्मनाक है। कहा कि उन्हें पहलगाम हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की शहादत के समय भी राजनीति सूझ रही है। बोले, लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता ने हमेशा ही संविधान का मजाक उठाया है। कांग्रेस शासनकाल में देश में राज्यों की सरकारों को गिराने के साथ ही वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण के सिवाय कुछ नहीं किया गया।