नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव आचार संहिता लागू ।

ब्यूरो,नरेंद्रनगर।
__________________
लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष,पारदर्शी एवं अधिसंख्य प्रवेशित छात्रों की भागीदारी के साथ लिंगदोह नियमावली के अनुरूप छात्र संघ चुनाव संपन्न करना हमारी प्राथमिकता है। यह विचार धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश भट्ट ने प्रेस के सम्मुख व्यक्त किए।
डॉ भट्ट ने कहा कि आज 5 बजे से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका पालन कॉलेज प्रशासन एवं चुनाव समिति के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के गठन का स्वरूप 12 सदस्य प्रतिनिधियों से किया जाएगा, जिसमें 6 सदस्य निर्वाचित तथा 6 नामित कार्यकारिणी सदस्य होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचन के लिए खुली प्रतिस्पर्धा होगी जबकि सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर केवल छात्रा सदस्य ही नामांकन कर सकेंगी। 6 कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्रेष्ठतम शैक्षिक योग्यता एवं उपलब्धियों को धारित करने वाले छात्रों को नामित किया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों की बिक्री 22 सितंबर को 11:00 बजे से 3:00 बजे के मध्य की जाएगी। 23 सितंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 24 सितंबर को नाम वापसी की जा सकेगी उसके पश्चात नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 सितंबर को मतदान,मतगणना, परिणाम घोषणा के अलावा निर्वाचित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार परीक्षा सूचनापट्ट को चुनावी सूचना एवं लिंगदोह नियमावली की जानकारी के लिए उपयोग में लाया जा रहा है जिससे छात्र आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर छात्र संघ सलाहकार डॉ नताशा, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ सुशील कुमार कगडियाल , समिति सदस्य डॉ कमल कुमार बिष्ट , डॉ सोनी तिलारा एवं सस्ता मंडल के सदस्य प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।