October 1, 2025

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी, ऋषिकेश ने आगामी रामलीला मंचन को लेकर अभ्यास का किया शुभारंभ।

0

ब्यूरो,ऋषिकेश।

____________________

1955 से स्थापित सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी ऋषिकेश द्वारा पिछले 70 वर्षों से रामलीला का मंचन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी आगामी रामलीला मंचन को लेकर रिहर्सल का शुभारंभ हो गया है।  रामलीला का मंचन आगामी 16 सितंबर से 138/151चेला चेतराम मार्ग, सुभाष बनखंडी स्थित रामलीला प्रांगण ऋषिकेश में किया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष होने वाले दशहरे से पहले तीर्थनगरी ऋषिकेश बनखंडी में रामलीला का मंचन किया जाता है। इसको लेकर कलाकार पूर्वाभ्यास भी करते हैं।

रविवार को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी में होने वाली रामलीला के लिए रिहर्सल का शुभारंभ कमेटी के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना, और गणेश वंदना के साथ किया गया।

संस्था की प्रबंधकीय कार्यकारिणी द्वारा इस साल डायरेक्टर चुने गए पप्पू पाल के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया जाएगा। जिसके लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए सभी इच्छुक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। रिहर्सल के दौरान संगीतज्ञ चतर सिंह, और राजेश साहनी टीम द्वारा संगीत दिया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष हरिराम अरोरा ने बताया कि 16 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। जिसके लिए प्रतिदिन सायं 8:00 से 11:00 के बीच रंगमंच की रिहर्सल रामलीला भवन में की जाएगी। जिसके दौरान कलाकारों द्वारा रामलीला के विभिन्न पात्रों को लेकर रिहर्सल शुरू कर दी गई है। करीब डेढ़ माह यह रिहर्सल चलेगी।

इस दौरान रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *