August 6, 2025

27 और 28 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव

0

ऋषिकेश। श्री शिरडी साईं धाम सेवा समिति की ओर से इस बार 27 और 28 नम्बर को अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाए जाएगा। दो दिवसीय उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बुधवार को आयोजित बैठक में बताया कि इस बार के कार्यक्रम की शुरूवात बुधवार को प्रातः बाबा के काकड़ आरती से प्रारम्भ होगी और फिर 10 बजे नगर के मुख्य मार्गो से बाबा की पालकी त्रिवेणी घाट पर स्नान कराने ले जाया जाएगा।

इस दौरान भक्त संध्या कालीन भजन कीर्तन कर शेज आरती तक कार्यक्रम जारी रहेगा। 28 नवम्बर को बाबा के परम भक्त जुनेजा जी 1 घण्टे का कार्यक्रम कर बाबा का गुणगान कर आए भक्तों को बाबा की महिमा से रूबरू कराएंगे।

सा रे गा मा के नामचीन कलाकार दीपक राणा और टीम अपना कार्यक्रम पेश करेगी। कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए अनेक नए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है।

इस दो दिवसीय समारोह में सभी अथतियो को साईं मंदिर भोजन, आवास की व्यवस्था प्रदान करेगा साथ ही स्थानीय जनो के लिए विशाल भण्डारे की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक थापा ने आए सभी साईं प्रेमियों से सुझाव देने को कहा ताकि सहमति के आधार पर इस बार पहले से अधिक आकर्षक कार्यक्रम देखने और सुनने को मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *