यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, ऐसे रखी जाएगी नजर

ऋषिकेश। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब यातायात पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यातायात पुलिस ड्रोन के जरिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रख रही है। ऋषिकेश में पुलिस यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है। ड्रोन की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
जिसके तहत सोमवार को मुंबई से आई ड्रोन कंपनी की ओर से पुलिस कर्मियों को नटराज चौक के पास वेडिंग पॉइंट में प्रशिक्षण दिया गया। अब शहर में हो रही हर गतिविधियों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगाहे।