यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां एम्स में भर्ती जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज

ऋषिकेश। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मां को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ होने वाली परेशानियों के रूटीन के चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी सावित्री देवी उम्र 80 वर्ष को बीते दिवस मंगलवार को एम्स, ऋषिकेश अस्पताल में परिजनों द्वारा रुटीन चैकअप के लिए लाया गया था। जहां उनकी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में
विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में प्रारम्भिक जांच की गई। एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि अस्पताल में उनकी प्रारम्भिक जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत पाई गई। जिसके उपरांत उन्हें अन्य जरुरी रुटीन परीक्षण के लिए भर्ती किया गया है, जहां उनकी विभिन्न जांचें व आवश्यक उपचार चल रहा है।