जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े किए वितरित
ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने जरूरतमंद बच्चों के लिए को सर्दी से बचने के लिए वार्मर कपड़े वितरित किए।
शुक्रवार को मनसा देवी विस्थापित में स्थित स्कूल में गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो० अमित सिधंल ने बताया कि क्लब की ओर से जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, अवश्यकता होने पर टीचर्स की सैलरी, स्कूल ड्रेस, स्कूल शूज सर्दी में स्वेटर, ट्रैकसूट, वार्मर, स्कूल -बैग इत्यादि का वितरण समय-समय पर किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरिता भट्ट के अनुरोध पर सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े वितरण किया गया है।
इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० राजीव गर्ग, सचिव रो० विक्की कुकरेजा, रो० जितेंद्र बर्थवाल, रो० गोपाल प्रसाद मौजूद रहें।