पहले दिन बसंतोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मचाया धूम

ऋषिकेश। चार दिवसीय हषिकेश बसंतोत्सव का आगाज हो गया है। पहले दिन साइकिल रेस सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में अयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हरिद्वार मार्ग स्थित लोक निर्माण गेस्ट हाउस के सामने सीओ संदीप नेगी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस का शुभारंभ किया। साइकिल रेस में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा किया। 11 किलोमीटर का यह रेस आईडीपीएल का गोल चक्कर होते हुए से हरिद्वार रोड श्यामपुर से होते हुए लोक निर्माण गेस्ट हाउस पर आकर खत्म हुई। जिसमें पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू ने बाजी मारी।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल 14 बीघा प्रथम ,श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश प्रथम, और गंगोत्री विद्या निकेतन बापू ग्राम द्वितीय, सनशाइन पब्लिक स्कूल ऋषिकेश तीसरे स्थान पर रहा।
इसके साथ ही सामूहिक नृत्य जूनियर वर्ग में देवभूमि पब्लिक स्कूल मांसा देवी प्रथम, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज द्वितीय ,श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
सामूहिक नृत्य वरिष्ठ वर्ग में नेपाली संस्कृत विद्यालय प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास द्वितीय ,ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
कनिष्ठ वर्ग सामूहिक ज्ञान में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रथम, आरपीएस द्वितीय, निर्मल ज्ञानदीप तृतीय स्थान पर रहे।
कंडवाल ,बसंतोत्सव समिति के संयोजक हर्ष वर्धन शर्मा दीप शर्मा , मेजर गोविंद सिंह रावत ,कमला प्रसाद भट्ट जी वंशीधर पोखरियाल , एल के दीक्षित ,डॉ०सुनील दत्त थपलियाल मौजूद रहें।