राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने तिरंगा एवं एंटी ड्रग रैली निकाली।

नरेंद्रनगर।
________________
कॉलेज एन एस एस यूनिट एवं मादक द्रव्य निषेध समिति के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा तथा एंटी ड्रग रैली निकाली गई।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की एनएसएस यूनिट ने एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत कालेज परिसर में तिरंगा रैली निकाली।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगे की आन बान और शान के नारे लगाए ,वहीं कॉलेज एंटी ड्रग सेल के नोडल ऑफिसर विजय प्रकाश भट्ट ने ड्रग्स निषेध की शपथ उपस्थित छात्रों और कर्मचारियों को दिलाई।
कॉलेज के छात्र अमन शाह ने गिटार की धुन पर हर-हर गंगे के साथ ” से नो ड्रग्स, एस टू बुक्स” गाकर मनोरंजन के साथ एंटी ड्रग्स का प्रचार किया।
इस दौरान कॉलेज एनएसएस यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ मनोज फोन्दणी ,एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय महर,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ सुशील कुमार कगडियाल ,डॉ संजय कुमार,डॉ बी पी पोखरियाल, अजय पुंडीर, रमा, भागेश्वरी आदि कर्मचारियों के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।