कला संकाय संकायाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रो. प्रशांत कुमार सिं ने कुलसचिव को सौंपा पत्र।

ब्यूरो, ऋषिकेश।
_____________________
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल के कुलसचिव को प्रो. प्रशांत कुमार सिं (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, प.ल.मो. शर्मा परिसर, कठियूर) ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद से कार्यमुक्त किए जाने हेतु निवेदन पत्र सौंपा है।
अपने निवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश संख्या-10/एसडीएसयूवी/प्रशासन/2023 दिनांक 10 अप्रैल 2023 के तहत उन्हें अधिष्ठाता छात्र कल्याण नियुक्त किया गया था। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के संशोधित आदेश पत्र संख्या-2912/एसडीएसयूवी/प्रशासन/2025 दिनांक 8 अगस्त 2025 द्वारा उन्हें कला संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने 11 अगस्त 2025 को संकायाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
प्रो. सिं ने कहा कि वे अब कला संकाय के संकायाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं, इसलिए उन्हें अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए।
प्रतिलिपि विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्य वित्त अधिकारी एवं प. ल. मो. शर्मा परिसर निदेशक को भी प्रेषित की गई है।