आमीन के हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो, ऋषिकेश ।
__________________
राजस्व विभाग में अमीन पद पर तैनात कमलेश्वर भटट की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक नेपाली युवक ने हत्या को अंजाम दिया।
आपको बता दे कि टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने 72 घंटे में ही हत्या का खुलासा किया है। देहरादून और टिहरी जिले को बांटने वाली चंद्रभागा नदी में 16 अप्रैल को नरेंद्रनगर तहसील में अमीन पद पर तैनात ढालवाला निवासी कलेश्वर भटट का शव मिला था।
लहूलुहान अवस्था में मिले शव को देखकर पहले दिन ही लग रहा था कि मामला हत्या का है। मगर, पुलिस के हाथ खाली थी। कुछ भी सुराग नहीं लग पा रहा था। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों को इस मामले में लगाया।
19 अप्रैल को पुलिस को मामले को खास लिंक मिल गया। पुलिस ने समय गंवाने बगैर नेपाली निवासी 19 वर्षीय युवक विकास को हिरासत में ले लिया।