बीटेक के छात्र की गंगा में डूबने से मौत

ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला के निकट मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबने से युवक की मौत हो गई।
रविवार को गाजियाबाद से चार दोस्त ऋषिकेश घूमने पहुंचे। दोपहर 2 बजे के करीब लक्ष्मण झूला के निकट गंगा के किनारे मस्तराम घाट में नहाने के दौरान एक साथी का पैर फिसल जाने के कारण गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने शव को रेस्क्यू किया।
थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक वैभव शर्मा पुत्र हेमंत शर्मा उम्र 20 वर्ष बड़ौत यूपी का रहने वाला है। जोकि एबीएस कॉलेज से बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।