August 19, 2025

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल लाइन भूमि का किया शुभारंभ

0

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खांडगांव व लालपानी में बिछने वाली पेयजल लाइन का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने मंत्री अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

शनिवार को  खांडगांव में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन कर  अग्रवाल ने बताया कि 93.93 लाख रूपये की लागत से खांडगांव व लालपानी क्षेत्र में 5.32 किमी तक पेयजल लाइन बिछायी जानी है। उन्होंने बताया कि करीब दो हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। बताया कि इसमें 400 कनेक्शन दिए जाएंगे।

अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या थी, यही नहीं लो प्रेशर की समस्याओं का भी अंबार लगा रहा था। कहा कि उनकी विधायकी के बाद से क्षेत्र में इस समस्या को अधिकांश दूर किया गया है। कहा कि खांडगांव और लालपानी क्षेत्र की जनता भी अब पेयजल की समस्या से निजात पाएगी।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, हरीश पंत, बीना रावत, मीना रावत, रतन लाल बिजल्वाण, पीएस पटेल, इंद्रमणी भट्ट, सुशील जोशी, बलवीर नेगी, रोशन ध्यानी, हुकम रावत, सुनीता, गुड़डी नेगी, जलकल अभियंता अरूण विक्रम रावत मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *