कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मधुबन आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई धूम।

ब्यूरो,ऋषिकेश।
_____________________
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के समीप मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के करीब 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शत किया। प्रतियोगिता में डीएसबी प्रथम, एनजीए द्वितीय और एनडीएस तृतीय स्थान पर रहा।
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और आश्रमाध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जूनियर और सीनियर वर्ग में छात्र-छात्राओं ने भगवत गीता के श्लोक, समूह नृत्य, समूह गायन, फैंसी ड्रेस, एकल गायन की मनमोहन प्रस्तुतियां दीं।
विजेता प्रतिभागी और सभी प्रतिभागियों को श्राश्रम की ओर से श्री भक्तियोग स्वामी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निहारिका भट्ट प्रथम, दीपिका भट्ट द्वितीय, प्रीति तृतीय रही। सीनियर वर्ग में रुचा रवि फुलवारे प्रथम, इशिता नौटियाल द्वितीय, प्रांची तृतीय रही।
क्विज प्रतियोगिता में वर्धन शर्मा, दीक्षा भट्ट प्रथम, प्रतिज्ञा रावल और शंकर नेगी द्वितीय, सलोनी शाही और दीप्ति पैन्युली तृतीय रही।
ग्रुप नृत्य सीनियर वर्ग में वैष्णवी की टीम प्रथम, नसरा की टीम द्वितीय और आध्या की टीम तृतीय रही।
इस दौरान मेयर शंभू पासवान, जगद्गुरु स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर ईश्वर दास, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, विजय आनंद, प्रतिक कालिया मौजूद रहे।