चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम।

ब्यूरो,ऋषिकेश।
_____________________
नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला अंतर्गत मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के करीब 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर पर राधा कृष्ण की कलाकृतियां उकेरी। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों की घोषणा 14 अगस्त को की जाएगी।
आश्रमाध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने आश्रम परिस्र में पौधरोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसके बाद आश्रम परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में करीब 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आश्रमाध्यक्ष मधुबन आश्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी।
परमानंद दास महाराज ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाग को निखारने का मौका मिलता है। आश्रम की ओर से प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
प्रबंधक हर्ष कौशल ने बताया कि 14 अगस्त को आश्रम परिसर में समूह गायन, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस, श्लोक आदि प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। रास बिहारी प्रभु, अजीत दास प्रभु, सूर्य चंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।