August 8, 2025

ऋषिकेश: ब्रह्माकुमारी आश्रम में मीडिया सम्मान समारोह

0

ऋषिकेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,के मीडिया विंग की ओर से पत्रकारों के लिए “सम्मान समारोह व सेमिनार” का आयोजित किया गया।

सोमवार को गीता नगर में सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाई, ब्रह्माकुमारीज के शांतनु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मेयर अनिता ममगाई ने कहा मीडिया की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है, मीडिया हमारी तारीफ कर हमारा मनोबल भी बढ़ाता हैं और फिर हमें आईना भी दिखाता हैं। हम नीतियां बनाते हैं पर जनता का सहयोग कम मिलता है जो कि आपेक्षित है। ऐसी संस्था में आकर सकारात्मक एनर्जी मिलती है।

मीडिया विंग, ब्रह्माकुमारीज बी०के० शांतनु ने बताया कि पत्रकार का आजादी के समय से बड़ा योगदान है। मौलिक कर्तव्य व अधिकारों की रक्षा का कर्तव्य सबका है। पत्रकार समाज को दिशा देने में विश्वास करते हैं। भारत की पत्रकारिता विशेष रही है। लेकिन आज विधिपालिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका में गिरावट है। पत्रकारिता में मूल्यों को बनाए रखा जा रहा है। परिवर्तित जीवन शैली में नकारात्मक बढ़ती जा रही है। कोरोना में सिर्फ पत्रकार ही बाहर निकल के कार्य करते रहे।

इस दौरान आश्रम की संचालिका आरती,वैशाली,गोपाल नारसन,आशीष डोभाल मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed