July 26, 2025

निर्माणाधीन नाभा हाउस में सही गुणवत्ता न पाए जाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

0

ब्यूरो, ऋषिकेश।

____________________

विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम में 02 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन 14 कमरों का नाभा हाउस एकल छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सही न पाए जाने पर अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

निरीक्षण के लिए पहुंचे अग्रवाल ने जब पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। तो अधिकारी बगले झांकने लगे। इस पर डॉ अग्रवाल ने अधूरी जानकारी के साथ आने पर नाराजगी व्यक्त की।

अग्रवाल ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। यहां कार्य कर रहे श्रमिकों ने सुरक्षा मानकों के तहत हेलमेट न पहनने पर डॉ अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके अलावा यहां साइट पर जगह-जगह कीले बिखरी होने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगी।

अग्रवाल ने कहा कि निर्माणकार्य भवन के समीप विद्यालय होने के चलते यहां बिखरी कीलों को हटाने तथा गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर कार्य करने पर जोर दिया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मोहित जैन, अपर सहायक अभियंता सीपी ध्यानी, भाजपा नेत्री पुनीता भंडारी, पूनम भंडारी, मेजर गोविंद सिंह रावत, बालम सिंह, ममता ममगाई, शिव कुमार गौतम, अरुण बडोनी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *