39वां विश्वकर्मा पूजा समिति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

ब्यूरो, ऋषिकेश।
__________________
39वां विश्वकर्मा पूजा समिति महोत्सव (चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चंद्रेश्वर नगर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना और यज्ञ कर हवन की पूर्णाहुति अर्पित की गई।
तथा भगवान विश्वकर्मा से प्रदेशवासियों एवं ऋषिकेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की गई।
इस अवसर पर पूजा अर्चना में शामिल विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के मेयर शम्भू पासवान,समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो,समिति के उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, सचिव गगन ठेकेदार ,उप सचिव सोनू कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेश ठेकेदार ,प्रदीप ठेकेदार,वसन्त ठेकेदार, राजेश ठेकेदार, विनोद ठेकेदार,किक्की शाह आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।