चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

ऋषिकेश। निकाय चुनाव के तहत नगर निगम के पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस धर्मेश मनचंदा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
शनिवार को तिलक रोड वार्ड नंबर 16 से कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि दीप शर्मा ने कहा कि को नगर निगम में पार्षद पद निर्दलीय एक शिक्षित और ईमानदार व्यक्ति जो जनता के बीच है। उन्होंने कहा कि प्रिंस मनचंदा वार्ड का विकास करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विजय बनाना है।
इस दौरान सूरज गुल्हाती ,लल्लीत मिश्रा, हरिश धिगड़ा, सीमा चाचरा, अलौक चावला, योगेश कालड़ा, कमल अरोरा, गौतम नागपाल, गौरव चावला, संजय लूथरा मौजूद रहें।
।